बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गई तो पति की कर दी पिटाई, पत्नी ने उसे मेरठ कांड जैसा हाल करने की धमकी भी दे डाली, तान दी पिस्तौल

मेरठ
दो साल पहले लव मैरिज करने वाली पत्नी को पति ने अपने आशिक के साथ पकड़ लिया तो दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा और पिस्टल तक तान दी। यही नहीं, पत्नी ने उसे मेरठ कांड जैसा हाल करने की धमकी भी दे डाली। मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम की है। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद से आरोपी पत्नी ज्योति और उसका प्रेमी नवीन फरार हैं।
पुलिस को दी शिकायत में युवक मौसम ने बताया कि वह मूलरूप से झज्जर के गांव का रहने वाला है और कैब चलाता है। वह गुरुग्राम के बसई एन्कलेव में पत्नी ज्योति के साथ रहता है। 6 अप्रैल की रात को वह रोजाना की तरह काम पर गया था लेकिन 7 अप्रैल की सुबह वह जल्दी ही अपने घर वापस आ गया। घर पहुंचने पर पत्नी ज्योति कमरे में नहीं मिली तो वह छत पर गया। वहां उसने देखा कि उसके गांव का ही युवक नवीन उसकी पत्नी ज्योति के साथ हाथों में हाथ डालकर खड़ा है। इस पर मौसम ने उन्हें टोक दिया जो कि नवीन और ज्योति को नागवार गुजरा और उन्होंने मौसम से झगड़ा शुरू कर दिया। नवीन ने उस पर देसी कट्टा तान दिया और उसे पहले डराया, बाद में कट्टे के बट से उसके सिर पर वार कर दिया।
मौसम ने पुलिस को बताया कि इस दौरान ज्योति ने नवीन का साथ देते हुए उसे पीछे से पकड़ लिया जबकि नवीन ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। मौसम ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो गली वाले एकट्ठे होने लगे और वे दोनों झगड़ा करते हुए सीढियों से गिरते हुए नीचे तक पहुंच गए। यहां मौसम ने नवीन से कट्टा छीन लिया और भागते हुए नवीन को कट्टा फेंक कर मारा जो गली में जा गिरा। इस पर नवीन और ज्योति दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौसम को अस्पताल ले गई।
उसकी शिकायत के आधार पर सेक्टर-10 थाना पुलिस ने ज्योति और नवीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मौसम की दो साल पहले पंजाब के मोगा की रहने वाली ज्योति से लव मैरिज हुई थी। वहीं, आरोपी नवीन का पुलिस को आपराधिक रिकॉर्ड पता लगा है।
हत्या कर नीले ड्रम में भरने की धमकी के मामले आ रहे हैं सामने
मेरठ के सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड के बाद एक के बाद एक हत्या कर नीले ड्रम में भरने की धमकी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में जुड़ा हुआ एक मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आया था। पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी ने उल्टा पति को ही धमकी दे डाली। पति का आरोप है कि पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, तो पत्नी ने पहले तो अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिटाई की। फिर सौरभ हत्याकांड की तरह ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी दी। पीड़ित पति ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी।