बिहार-झारखण्‍डराज्य

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की हुई हत्या, फरार है आरोपी, 14 साल पहले की थी इंटरकास्ट मैरिज

 गया

बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप मृतका के पति रमेश पर लगा है. मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है. घटना आज बुधवार (9 अप्रैल) की है.

वो अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी पति रमेश पटना में ट्रक चलाता है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12 बजे आरोपी ने घर में ही पत्नी के सीने में गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया।

दोनों की 14 साल पहले इंटरकास्ट मैरिज हुई थी। दोनों के 3 बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलेती ही फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच में जुट गई है।

दूसरे कमरे में थी बहन और बच्चे

वारदात के वक्त मृतका की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे। गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे। फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मामला अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है. सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है. सुषमा की हत्या दोपहर 12 बजे के करीब की गई है. आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को सीने में गोली मार दी. घटना के बाद वह देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया.गांव के कुछ लोगों ने नाम न छापने की रिक्वेस्ट पर बताया, 'सुषमा सुंदर थी और मिलनसार स्वभाव की थी। सुषमा का ये स्वभाव रमेश को पसंद नहीं था। इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया है।'

शादी के बाद रमेश ने अपना घर बेचा, जमाई बनकर रहता था

शादी के बाद रमेश सिंह ने अपना घर बेच दिया था और पत्नी सुषमा के साथ उसके घर में ही जमाई बनकर रहने लगा था।मृतका की बहन पूनम का कहना है कि, 11 बजे वाली बस से जीजा पटना से गया पहुंचे। आंगन में घूम रहे थे। फिर जिस कमरे में दीदी थी, वहां चले गए और लॉक कर लिया।

हर रविवार रमेश घर आता था, इस बार बुधवार को आया

सुषमा का पति रमेश पटना से हर रविवार की सुबह गांव आता था, लेकिन इस बार रमेश बुधवार को गांव आया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।इधर, सूचना मिलते ही अतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर को चारों तरफ से घेर लिया।वहीं, गया एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button