रांची में भारतीय वायुसेना के एयर शो का हुआ समापन

रांची
रांची में भारतीय वायुसेना का एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देख लोग रोमांचित हुए। रविवार होने के कारण आज एयर शो को देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। आज इस एयर शो में सभी 9 सूर्यकिरण विमानों ने प्रदर्शन में भाग लिया और अपने अनूठे आसमानी करतबों से रांची वासियों को रोमांचित करते रहे। रोमांच का आलम ये था कि जब आसमान मे सूर्यकिरण विमान विभिन्न आकृतियां बनाती थी तो आर्मी ग्राउंड में मौजूद दर्शक और इस एयरशो को देखने बच्चे अपने सीटों पर खड़े होकर शोर मचाने लगते थे। वहीं, इस एरोमेटिक और शो को देखने पहुंचे युवाओं ने कहा कि पहली बार ऐसा एयर शो देखा और देख कर बहुत ही रोमांचित और मोटिवेटेड हुए।
बता दें कि यह एरोबेटिक शो पूरी तरह निशुल्क था। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का 2 दिनों का एयर शो आज रांची के खोजा टोली नामकुम में स्थित आर्मी ग्राउंड में समाप्त हो गया। इस दो दिवसीय एयरशो को लेकर रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह अद्भुत चमत्कारिक और अकल्पनीय रहा। हमारे इंडियन एयर फोर्स के जांबाज पायलट में जो अद्भुत नजारा पेश किया और हमारी वायु सेना की ताकत यह ताकत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारा रक्षा क्षेत्र इंडीजीनस हुआ है, आत्मनिर्भर हुआ है और हमारी ताकत बड़ी है। उन्होंने कहा कि आज सूर्य किरण टीम ने अद्भुत नजारा पेश किया। तिरंगा हमारी आन बान और शान आसमान में अद्भुत नजारा पेश कर रहा था। लोग उसे सेल्यूट कर रहे थे। लाखों लोग जिन्होंने खुले आसमान के नीचे यह नजारा देखा रांची की जनता की ओर से मैं धन्यवाद करना चाहूंगा और हमारे जांबाज सूर्य ग्रहण के सभी सदस्यों को जिन्होंने यह शौर्य दिखाए।
संजय सेठ ने कहा कि यह शो माइलस्टोन था। आने वाले समय में उम्मीद करते हैं कि सितंबर में एक और अद्भुत नजारा आपको देखने को मिलेगा। कल हम सब ने मिस किया था तीन जहाजों को क्योंकि परसों भारी बारिश में ओले पड़े थे जिससे 3 सूर्यकिरण विमान को कुछ क्षती आई थी, लेकिन हमारे जांबाज इंजीनियरों ने दिन रात एक करके पूरी मेहनत की जिसकी बदौलत रांची को यह सौभाग्य मिला कि आज सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के सभी 9 विमान ने रोमांचकारी करतब दिखाये। सेठ ने कहा कि मैं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देना चाहूंगा और अपने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देना चाहूंगा जिनके निर्देश के बाद यह शो झारखंड में हुआ।