इस्तीफा देकर बिहार आए दिल्ली रेल IG, विकासशील इंसान पार्टी के बने सदस्य

पटना
पूर्व आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे और आनंद मिश्रा के बाद एक और अधिकारी की बिहार की राजनीति पारी में एंट्री हो चुकी है। सीतामढ़ी के मेहसौल आजाद चौक निवासी नूरुल होदा आज सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी में शामिल हुए। सियासी पारी की शुरुआत करने से पहले वह दिल्ली रेलवे के आईजी पद पर थे। कुछ दिन पहले ही उनका इस्तीफा सरकार ने स्वीकार किया है। बुधवार को पटना मौर्या लोक होटल के सभागार में अपने समर्थकों के साथ मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी में शामिल हुए। मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। नूरुल होदा सीतामढ़ी जिले के किसी विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
मुकेश सहनी ने कहा कि नूरुल होदा दो माह पहले हमसे मिले थे। तब उन्होंने बिहार की सेवा करने की बात कही थी। उस वक्त वो आईजी के पद पर तैनात थे। हमने कहा कि आप जैसे अच्छे लोग अगर राजनीति में आते हैं तो यह बिहार के लिए काफी बेहतर होगा। आज वह पार्टी में शामिल हो गए। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। हमलोग एक साथ मिलकर बिहार के गरीबों की आवाज उठाएंगे। गरीब की हक की लड़ाई लड़ेंगे।
बता दें कि 1995 में सीतामढ़ी के मेहसौल आजाद चौक निवासी नुरुल हुदा ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। इनकी प्रारंभिक पढ़ाई सीतामढ़ी से ही हुई है। इनका चचेरी भाभी अभी सीतामढ़ी की मेयर हैं। वहीं एक भाई कोलकाता में सिविल सेवा अधिकारी हैं।